कौशाम्बी, अप्रैल 16 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी कस्बे के नेता नगर मोहल्ले में दुर्गा पूजा के लिए बनाए गए चबूतरे पर आंबेडकर प्रतिमा रखे जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर दो पक्षों के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फोर्स लगा दी गई है। एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है। करारी के नेता नगर निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि मोहल्ले में तालाबी नम्बर की जमीन खाली पड़ी थी। इसी में चबूतरे का निर्माण कराया गया था। शारदीय नवरात्र पर भक्त चबूतरे में दुर्गा प्रतिमा स्थापित कराकर पूरे नौ दिनों तक पूजा-पाठ करते थे। बाकायदा पंडाल लगाया जाता था। आरोप है कि 14 अप्रैल को बिना किसी अनुमति के मोहल्ले के ही लोगों ने चबूतरे पर आंबेडकर प्रतिमा लाकर रख दी। इसकी जानकारी होते ही दो पक्षों के बीच तनातनी की...