गंगापार, जुलाई 21 -- कोड़ापुर में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस पार्टी के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचा। कांग्रेस नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके तत्काल कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष देवराज उपाध्याय, निशा सिंह, महासचिव सायरा आयशा, सद्दाम हुसैन सिद्दीकी, सुनील पांडे, मो.अशरफ आदि लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...