आगरा, अक्टूबर 30 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बीनपुर में अराजक तत्वों के द्वारा गत 19 अक्टूबर को आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के बाद सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने दलित समुदायों के लोगों से मुलाकात की है। गुरूवार को उन्होंने दलित समुदाय के लोगों से प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के संबंध में जानकारी ली। पुलिस से इस मामले में अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। गुरूवार को सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि प्रदेश भर में लगातार डा. आंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमाएं तोड़ी जा रही हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई की गति सुस्त है। पुलिस अराजक तत्वों पर कार्रवाई करे। जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगे। उन्होंने बसपा सुप्रीमो के द्वारा प्रदेश सरकार की तारीफ करने के सवाल पर कहा कि बसपा को खत्म करने के लिए किसी के योगदान की जरूरत नहीं, बहि...