आजमगढ़, जुलाई 11 -- आजमगढ़। अहरौला थाना की पुलिस ने आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अहरौला थाना क्षेत्र में चार जुलाई की रात दो स्थानों पर आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था। एक स्थान पर पूरबपट्टी गांव की प्रधान सुशीला पत्नी राजकुमार और दूसरे स्थान पर प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम निवासी खादारामुपर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। उप निरीक्षक श्रीप्रकाश ने बताया कि विवेचना से प्रकाश में आए अभियुक्त धीरज कुमार निवासी बेलवा विशुनपुर थाना तहबरपुर को अंडरपास खादारामपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। दुष्कर्म का आरोपी धराया आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया था। शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही...