गंगापार, जुलाई 21 -- फूलपुर-मुबारकपुर मार्ग पर कोड़ापुर गांव में स्थापित आंबेडकर प्रतिमा को अराजकतत्वों द्वारा खंडित कर पास के नहर में फेंक दिया गया था। सुबह ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो धीरे-धीरे भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई। मामले की गंभीरता देख प्रशासन भी मय फोर्स पहुंच गया। ग्रामीणों को बार बार समझाया गया। डीसीपी गंगानगर ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से वार्ता की। प्रकरण को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रही। बाद में आंबेडकर प्रतिमा तक रास्ता बनाये जाने व नई प्रतिमा स्थापित करने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। फूलपुर-मुबारकपुर मार्ग पर कोड़ापुर गांव में सड़क के निकट ही लगभग डेढ़ वर्ष पहले आंबेडकर प्रतिमा स्थापित की गई थी। रविवार रात अराजकतत्वों ने उसे खंडित कर पास की नहर के पानी में फेंक दिया था। सुबह प्रतिमा स्थल पर प्रतिमा नदारद देख ग्रा...