कौशाम्बी, सितम्बर 9 -- आंबेडकर प्रतिमा के समीप गंदगी फैलाने का विरोध करने पर भरवारी क्षेत्र में एक महिला की निर्वस्त्र कर पिटाई की गई। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी आठ वर्षीय भतीजी को भी हमलावरों ने बेरहमी से पीटा। मामले में डीजीपी के आदेश पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि इसके पहले शिकायत पर पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की थी। भरवारी के पुरानी बाजार क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसके घर के समीप डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। पीड़िता की मानें तो आंबेडकर प्रतिमा के पास मोहल्ले के ही लोग गंदगी फैलाते हैं। इसका विरोध करने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित महिला का कहना है कि छह अगस्त को आरोपियों के परिवार की महिला अपने बच्चे को प्रतिमा के पास शौच करा रही थी। मना करन...