बदायूं, जून 26 -- गांव व थाना हजरतपुर में सार्वजनिक स्थल पर स्थापित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का एक हिस्सा अचानक गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में नाराजगी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। शुरुआत में लोग इसे किसी शरारत का नतीजा मान रहे थे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस की जांच में पता चला कि प्रतिमा कई वर्षों से खुले में स्थापित थी और मौसम की मार से धीरे-धीरे कमजोर हो चुकी थी। बीते कुछ दिनों की बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी। बुधवार को अचानक मूर्ति का कुछ हिस्सा गिर गया, जिसे देख लोग मौके पर जमा हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हजरतपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतिमा पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी और गिरा हिस्सा प्राकृतिक कारणों से नीचे आया है। जांच में ...