मुरादाबाद, जुलाई 3 -- भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा की जिला इकाई ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने गोट प्रकरण को लेकर धरना दिया। इसके पहले आंबेडकर पार्क में बैठक की। वहां से नारेबाजी करते कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन दिया। बैठक में कहा कि ग्राम रोशनपुर बहेड़ी में साप्ताहिक बाजार लगने से ग्रामीणों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बाजार बंद करा दिया गया लेकिन अब वह बाजार लगवाया जा रहा है। जबकि, ग्राम गोट में वन विभाग द्वारा उस भूमि को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया गया। पट्टाधारकों ने उसका विरोध किया तो वन विभाग द्वारा ग्रामीणों का उत्पीड़न किया जा रहा है। दोनों ममालों की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग को लेकर किसान जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह...