मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- ग्राम पंचायत शरीफनगर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पार्क को जेसीबी से क्षतिग्रस्त किए जाने के विरोध में सोमवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला सचिव कामरेड हर स्वरूप सिंह के नेतृत्व में समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि हलका लेखपाल और ग्राम पंचायत सचिव ने मिलीभगत कर पार्क को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि पार्क की भूमि राजस्व अभिलेखों में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के नाम दर्ज है। जिसके संबंध में उन्होंने कलेक्ट्रेट के अभिलेखागार से प्रमाण भी प्रस्तुत किए। शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए और पार्क को पूर्व स्थिति में बहाल किया जाए। इस पर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि दीपाव...