अमरोहा, सितम्बर 10 -- रहरा। गंगेश्वरी ब्लॉक के भूवरा गांव के आंबेडकर पार्क में जलभराव के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव का गंदा पानी पार्क में भर रहा है। पार्क के सामने गोबर व कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। गंदगी की वजह से संक्रामक रोग पैर पसार रहे हैं। कई लोग खुजली की समस्या से पीड़ित हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। इस मौके पर मोहित कुमार, हरिश्चंद, राधेश्याम, रंजीत कुमार, विजयपाल सिंह, नेकपाल सिंह, लेखराज सिंह व आनंद कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...