महाराजगंज, अक्टूबर 14 -- महराजगंज, निज संवाददाता। शहर में ठंड के पहले ही चोरों ने अपने मंसूबे को अंजाम देना शुरू कर दिया है। रविवार की रात आंबेडर पार्क के पास किराने की दुकान का शटर तोड़ चोरी का मामला सामने आया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस एक नाबालिग लड़के को चोरी के आरोप में पकड़ पूछताछ कर रही है। बीते सोमवार को शहर के ही गांधीनगर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आंबेडकर पार्क के पास स्थित किराना दुकानदार अरविंद जायसवाल ने बताया कि रविवार को वह अपनी दुकान का शटर बंद कर घर चला गया था। सोमवार की सुबह दुकान आने पर शटर का ताला टूटा मिला। दुकान के गल्ले में रखा दो हजार रूपया गायब मिला। प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि एक आरोपित को पकड़ लिया गया है। आरोपित नाबालिग है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...