आगरा, अक्टूबर 27 -- आगरा किला के सामने स्थित आंबेडकर पार्क में जमीन धंसने के विरोध में डॉ. आंबेडकर अनुयायी एकता फाउंडेशन के सदस्यों ने नगर निगम में प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले स्पीड कलर लैब से लेकर नगर निगम तक राहगीरों से भीख मांगी। नगर निगम में नारेबाजी करते हुए अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। डॉ. आंबेडकर अनुयायी एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष प्रिंस ने बताया बिजलीघर चौराहा पर बने डॉ. आंबेडकर पार्क की जमीन धंस गई है। जमीन को धंसे कई वर्ष बीत चुके हैं। कई फीट गहरा गड्डा हो गया है। उपासक-उपसिकाएं बुद्ध वंदना करते आते हैं। सुबह-शाम सैंकड़ों लोग पार्क में तहलने भी आते हैं। कई बार शिकायत के बाद भी गड्ढा नहीं भरा गया है। कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। दुखी होकर भीख मांग आंदोलन किया है। विवेक बौद्ध, राहुल वरुण ने कहा दलितों की राजधानी आगरा में दलित ...