पीलीभीत, अप्रैल 20 -- शनिवार को भारतीय जानता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत पीलीभीत बैंकेट हॉल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। दो सत्रों में हुई गोष्ठी में दर्जा राज्यमंत्री वाईपी सिंह ने शुभारंभ किया। आयोजन के दौरान दूसरे सत्र में पूर्व सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कांता कर्दम ने अपने विचार रखे। कहा की बाबा साहब अंबेडकर ने विशेष परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण करके समाज के उत्थान में लग गए। भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चल कर देश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने की। अभियान के संयोजक लेखराज भारती जिला महामंत्री ने कार्यक्रम का संचालन किया। पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, पालिकाध्यक्ष डा.आस्था अग्...