मुजफ्फर नगर, अगस्त 3 -- भारत सरकार में कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री जयंत चौधरी द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र की प्रदेश कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने सरहाना की है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर तीर्थ स्थल यात्रा योजना से मुजफ्फरनगर सहित प्रदेश के युवाओं में संविधान रचियता डा. भीमराव अंबेडकर के प्रति और अधिक जागृति पैदा होगी। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने बताया कि भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है, जिसमें अंबेडकर तीर्थ स्थल यात्रा योजना के लिए पत्रचार लागू करने का निवेदन किया है। उन्होंने बताया कि यह प्रयास उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए अति महत्वपूर्ण साबित होगा। जयंत चौधरी का प्रयास है कि अंबेडकर तीर्थ स्थल यात्रा योजना के तह...