सीवान, सितम्बर 27 -- बड़हरिया, संवाददाता। प्रखंड के बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर डिग्री महाविद्यालय में मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सत्र 2024-25 का बीसीए, बीबीए और बीजेएमसी की परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा का आयोजन दोनों पालियों में किया गया। केंद्राधीक्षक प्रो. पिंकी कुमारी ने बताया कि प्रथम पाली में 176 और द्वितीय पाली में 576 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस प्रकार कुल 752 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। उन्होंने कहा कि स्नातक अंतिम वर्ष और विलिस परीक्षा का अंतिम पत्र भी आज संपन्न हो गया। विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर की देखरेख में परीक्षा पूरी तरह अनुशासित और नकल रहित वातावरण में हुई। इस दौरान परीक्षार्थियों में गहरी उत्सुकता और ...