पटना, दिसम्बर 17 -- भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी गुरुवार को कार्यकर्ताओं के बीच खुली जीप पर सवार होकर प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। इससे पहले वह पटना उच्च न्यायालय के समीप स्थित भीमराव आंबेडकर और आयकर गोलंबर के पास जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल उन्हें कार्यभार सौंपेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा आदि कई वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहेंगे। भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने बताया कि नये प्रदेश अध्यक्ष दरभंगा से पटना पहुंचेंगे। पटना में उनके स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गई है। मौके पर सभी जिलों से बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता भी प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...