बस्ती, अप्रैल 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। भारत के सामाजिक समरसता के प्रतीक बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के जंयती के उपलक्ष्य में सफाई अभियान चलाया गया। यह सफाई अभियान नगर पालिका कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर पार्क में चला। इस मौके पर उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, भाजपा नेता अंकुर वर्मा, प्रेमशंकर ओझा आदि ने पार्क में सफाई की और कहा कि यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना है कि देश स्वच्छ रहे। देश स्वच्छ होगा तो स्वस्थ्य होगा। इसी प्रकार जिले के कई अन्य हिस्सों में भी सफाई अभियान चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...