बिहारशरीफ, अप्रैल 13 -- आंबेडकर जयंती पर होगा शक्ति संवाद कार्यक्रम बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के धनेश्वर घाट स्थित राजेंद्र आश्रम कांग्रेस कार्यालय में रविवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद अकेला ने बताया कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती इस बार मुख्यालय स्तर पर भव्य रूप से मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर 'शक्ति संवाद कार्यक्रम' भी होगा। इसमें पर्यवेक्षक मो शाहनवाज शामिल होंगे। मौके पर राजीव कुमार, रमेश कुमार, अजय यादव, रणधीर रंजन, मंटू, नंदू पासवान, सरफराज मलिक, असगर भारती, अजीत कुमार, नीलमणि, बबीता देवी, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...