फिरोजाबाद, अप्रैल 22 -- थाना रसूलपुर क्षेत्र में दबंगों ने रविवार की शाम किशोर को लाठी डंडों व ईंटों से मारपीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है। चौकी गेट पर रविवार की रात डा. भीमराव आंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा निकल रही थी। हिमांशु 16 पुत्र सुनील कुमार शोभायात्रा देख रहा था। तभी कुछ लोग उसे गाली देने लगे। विरोध किया दबंगों उन लोगों ने लाठी-डंडों व ईट से उसे लहूलुहान कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने किशोर को हमलावरों से बचाया। पुलिस ने घटना की तहरीर कर मेडिकल कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...