बदायूं, अप्रैल 21 -- कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव सतैती पट्टी इन्छा निवासी नन्दराम ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया है कि 14 अप्रैल को आंबेडकर साहेब की जयंती के अवसर पर मोहल्ले में चौपाल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने लाठी-डंडों के साथ पहुंचकर जातिसूचक गालियाँ दीं और माहौल खराब करने की कोशिश की। आरोप है कि विरोध करने पर एक युवक ने दबाव बनाकर एक वीडियो बनवाया, जिसमें जबरन भगवान राम के प्रति आपत्तिजनक शब्द कहलवाए गए। यह वीडियो बाद में माहौल बिगाड़ने के लिए इस्तेमाल किया गया। शिकायत कर्ता ने बताया कि इस प्रकरण की जांच पुलिस द्वारा की गई, जिसमें आरोप झूठे पाए गए और यह तथ्य 16 अप्रैल के दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित भी हुआ। इसके बावजूद विपक्षियों ने 19 अप्रैल को पुनः एक शिकायत देकर प्रार्थी ...