गाज़ियाबाद, अप्रैल 13 -- गाजियाबाद। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर निगम ने सभी तैयारी का दावा किया है। निगम ने पार्कों में सुपरवाइजर, मालियों की ड्यूटी लगाई है। कई विभाग के अधिकारियों की कार्यक्रम कराने के लिए ड्यूटी लगाई है। निगम सीमा के 86 पार्कों में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा है। पार्कों की रंगाई पुताई और सफाई की है। उद्यान प्रभारी डा. अनुज सिंह ने बताया कि कई पार्क में पेंटिंग और रंगाई पुताई कराई है। पार्कों में मरम्मत कराई है। उन्होंने बताया कई जगह फूल मालाओं से भी पार्कों को सजाया है। उद्यान विभाग के सुपरवाइजर और हेड मालियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में कोई दिक्कत न रहे। पांचों जोन में कार्यक्रम स्थल पर टैंकर से पेयजल की व्यवस्था की है। प्रकाश व्यवस्था और मोबाइल शौचालय की आवश्यकता अनु...