बागेश्वर, अप्रैल 10 -- बागेश्वर, संवाददाता। आंबेडकर जयंती समारोह समिति की यहां आयोजित बैठक में बाबा साहेब भीम राव आंबेडर जयंती धूमधाम के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया। जयंती पर भव्य आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। इसमें सांस्कृतिक दलों के साथ छोलिया दल भी शामिल रहेगा। संयोजक संजय कुमार टम्टा की अध्यक्षता में जयंती की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बाबा साहेब की 134वीं 14 अप्रैल को मनाई जाएगी। मुख्य अतिथि पार्वती दास विधायक बागेश्वर व एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यसभा एवं लोकसभा सांसद प्रदीप टम्टा व सुरेश खेतवाल अध्यक्ष नगर पालिका बागेश्वर रहेंगे। कार्यक्रम सुबह नौ बजे तहसील रोड बागेश्वर नियर पेट्रोल पंप से शुरू होगा। शोभायात्रा मुख्य सड़क होते हुए जिला पंचायत बागेश्वर स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल में संपन्न होगी। शोभायात्रा में बाबा साहब...