बदायूं, अप्रैल 15 -- डॉ.भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर निकल रहे जुलूस के दौरान सदर कोतवाली के मोहल्ला शाहबाजपुर इमली चौक में पथराव हो गया। पथराव की घटना में एक वाहन के शीशे टूट गए। घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सिंह पाल मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। अधिकारियों की समझदारी से मामला शांत हुआ और जुलूस को आगे बढ़ा दिया गया। बताया जा रहा है कि जुलूस में आगे-पीछे चल रहे डीजे में शामिल युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते मारपीट और पथराव में बदल गई। कुछ असामाजिक तत्वों ने इस घटनाक्रम को दो समुदायों के बीच विवाद का रंग देने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया। पथराव के दौरान जुलूस में शामिल क...