अंबेडकर नगर, अप्रैल 25 -- इंदईपुर, संवाददाता। भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वें जयंती के परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को भूलेपुर से लेकर कटोखर गांव तक 20 झांकियों का भव्य जुलूस निकाला गया। प्रशासन की मौजूदगी में जुलूस को सकुशल संपन्न कराया गया। हंसवर प्रधान कन्हैयालाल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के ककरहिया, चकियां, भाऊतर, नई व पुरानी हंसवर, अकेलवां, नटहियां, बभनहियां तथा सेमउर खानपुर, एकडंगी व राम मूरत के नेतृत्व में भूलेपुर ग्राम पंचायत की दलित बस्तियों से कुल 20 झांकियां निकाली गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लालजी वर्मा, आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त ने संयुक्त रूप से व भूलेपुर में स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जुलूस की शुरुआत की। अतिथियों के साथ मुसाब अजीम, रामजतन वर्मा, नृपति अंबेश समेत लगभग हजारों की भीड़ हाथी,...