बोकारो, अप्रैल 15 -- चंद्रपुरा। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल प्रबंधन द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। सुबह प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें जिसमें डीवीसी अधिकारियों व आमजनों ने भाग लिया। सीटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा ने आंबेडकर भवन तथा ईडीसीएल कार्यालय में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि डा भीमराव आंबेडकर के विचार से हम लोगों को आज सीखने की जरूरत है। उनकी दूर दृष्टि व सोच के कारण ही हमारा देश विकास की ओर अग्रसर है। डीवीसी की स्थापना में भी इनकी अग्रणी भूमिका रही है। वरिष्ठ महाप्रबंधक एचआर डीसी पांडेय, प्रबंधक परविंद कुमार, अक्षय कुमार, लाखी हेंब्रम, सुदर्शन दास, नारायण हेंब्रम, बद्रीनारायण राठिया, अमूल्य सिंह सरदार, कुलजीत कुमार, पवन कुमार, कृष्णा बास्के, डॉ एस हेंब्रम, लिली पुष...