बिजनौर, अप्रैल 15 -- बिजनौर, संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर 134वीं जयंती धूमधाम और हर्षोंल्लास के साथ मनाई गई। उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शत-शत नमन किया गया। जयंती पर नगर के विभिन्न मोहल्लों से शोभायात्रा का आयोजन किया गया। सोमवार को सुबह डॉ. भीमराव आंबेडकर जनकल्याण समिति ने 134वीं जयंती पर आंबेडकर भवन आवास विकास से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसमें विभिन्न झांकियां में महिलाओं व पुरूषों ने हिस्सा लिया। शोभायात्रा नगर के मुख्य चौराहों से होते हुए एसआरएस चौक पर पहुंची, जहां मोहल्ला रविदास नगर, मोहल्ला रेती, शिवाजी नगर, मोहल्ला बुखारा आदि के जुलूस शोभायात्रा में जुड़ गए। जिसके बाद शोभायात्रा विकास भवन पहुंची, जहां बाबा साहेब की मूर्ति पर मार्ल्यापण व पुष्पांजलि किया। शोभयात्रा में भारतीय बौद्ध महासभा, बोधिसत्व भारत रत्न बाबा स...