पटना, अप्रैल 12 -- संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर रविवार को जदयू की ओर से भीम संवाद कार्यक्रम आयोजित किया रहा है। बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार की शाम को बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व राज्यभर के अन्य कार्यकर्ता भाग लेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष आदि कई वरिष्ठ नेता भी अपनी बात रखेंगे। मालूम हो कि भीम संवाद कार्यक्रम की तैयारी पार्टी के नेता-पदाधिकारी कई दिनों से कर रहे थे। वहीं, भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को जदयू के तमाम कार्यकर्ता अपने घर में दीये जलाएंगे...