शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- खुटार, संवाददाता। पुवायां रोड पर स्थित बुद्धा पार्क में सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर बुद्धा अंबेडकर पार्क कमेटी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन अनुपम शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी, कमेटी अध्यक्ष राजेश कुमार, दीपक, अनिल कुमार समेत तमाम लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला पहनाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मौजूद अध्यापक रामासरे, फकीर चंद्र ने कहा कि बाबा साहब के बताये उन आदर्शों को अपनाकर लोग चल रहे है। बाबा साहब ने शिक्षित, संगठित और संघर्ष करो का नारा दिया था। जो लोग उनके मार्ग पर चलने को प्रेणा दे रहे है। बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालने के बाद रैली निकाली गई। रैली में नगर के साथ ही गांवो से लोग ...