गाज़ियाबाद, अप्रैल 14 -- गाजियाबाद। आंबेडकर जयंती को लेकर कमिश्नरेट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। तीनों में 66 शोभायात्राएं निकलीं, जिनमें पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों का कहना है कि आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए तथा राहगीरों को परेशानी से बचाने के लिए शोभायात्रा जहां-जहां से गुजरी, वहां वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया था। सुरक्षा व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी संबंधित थाना प्रभारी और एसीपी को सौंपी गई, जबकि पर्यवेक्षण संबंधित डीसीपी ने किया। पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने बताया कि डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस तरह शोभायात्रा में पर्याप्त संख्या में पुलिसबल मुहैया कराया गया। पुलिस की टीम शोभायात्रा के आगे-आगे रही, जबकि बीच में और शोभायात्रा के अंतिम छोर प...