सिद्धार्थ, अप्रैल 14 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से सोमवार को डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। इस मौके पर 19 यूनिट रक्तदान किया गया। यह रक्तदान एमबीबीएस छात्रों ने किया। मौके पर तीन यूनिट रक्तदान तीमारदारों ने भी किया। कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. मो.नौशाद आलम ने बताया कि आंबेडकर जयंती के मौके पर एमबीबीएस बैच 2021, 2022, 2023 व 2024 बैच के 19 छात्रों ने रक्तदान किया। इस मौके पर संस्थान की ओर से रक्तदाताओं को टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि 45 किग्रा वजन का सामान्य नागरिक हर तीन माह पर बड़े ही आसानी से रक्तदान कर सकता है। ब्लड डोनेशन कैंप में एमबीबीएस छात्र अभिषेक गौतम, ओम केशरवानी, विनीत चौधरी, रुपेश नामदार, रोहित गिरी, प्र...