पटना, अप्रैल 6 -- जदयू की ओर से भारतरत्न डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी जाएगी। इसकी तैयारी अंतिम दौर में है। आंबेडकर जयंती के एक दिन पहले 13 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में समारोह होगा। जयंती के दिन 14 अप्रैल को जदयू के कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में दीया जलाकर दीवाली की तरह इसे मनाएंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बापू सभागार में आयोजित समारोह में राज्यभर से नेता-कार्यकर्ता आएंगे। मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार समारोह का उद्घाटन करेंगे। तमाम वरिष्ठ नेता भी इसमें भाग लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को कहा कि आंबेडकर किसी एक जाति समुदाय के नहीं थे, बल्कि सभी के लिए वे आदर्श हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंबेडकर की विचारधारा और सिद्धांतों पर चलते हुए कमजोर वर्गों के उत्थान में 20 वर्षों ...