आगरा, अप्रैल 14 -- पावरग्रिड आगरा में संविधान शिल्पी भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। पावरग्रिड के सदस्यों, महिलाओं व बच्चों के लिए भी चित्रकारी और प्रश्नावली आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया। इस दौरान मूकबधिर एवं मंदबुद्धि अनाथ बच्चों को पावरग्रिड की ओर से स्टेशनरी किट वितरित की गई। किट पाकर सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...