अमरोहा, मार्च 6 -- हसनपुर। बुधवार को गजरौला बाईपास पर आयोजित बैठक में आंबेडकर जयंती धूमधाम संग मनाने की रणनीति तय की गई। अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ के अध्यक्ष रामवीर सिंह ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयंती धूमधाम संग मनाई जाएगी। शहर के सभी मोहल्लों के व्यक्तियों का सहयोग लिया जाएगा और बाबा साहब के संदेश को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष जन्मोत्सव समिति पवनराज जाटव ने सभी लोगों से जयंती में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया। आंबेडकर उद्यान समिति के अध्यक्ष विजय गौतम, आंबेडकर जयंती के पूर्व अध्यक्ष महीपाल सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, विनोद कुमार गौतम, पूर्व सभासद अरविंद कुमार अन्ना, पूर्व प्रबंधक दौलत सिंह, मयंक प्रताप, रोहताश सिंह, दिनेश कुमार, मनोज सम्राट, करणवीर सिंह, सोम सिंह, लवी सागर आदि मौजूद रहे। अध्यक...