मिर्जापुर, अप्रैल 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती के एक दिन पहले रविवार को नपाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी के नेतृत्व में घुरहूपट्टी वार्ड के आंबेडकर पार्क, घोड़े शहीद स्थित महावीर पार्क में स्वच्छता अभियान चला। घुरहूपट्टी पार्क स्थित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा की धुलाई, स्थल पर साफ-सफाई की गई l नपाध्यक्ष ने प्रतिमा का अभिषेक और माल्यार्पण कर नमन भी किया। बताया कि सोमवार को सामाजिक समरसता के अग्रदूत और भारत रत्न बाबा साहब की जयंती धूम धाम से मनाया जाएगा l इस मौके पर ईओ जी लाल, सभासद नीरज गुप्ता, आनंद कसेरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...