शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। द बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सद्भावना शिक्षण समिति के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव पर शहबाज नगर में शोभायात्रा निकाली गई। समापन पर डॉक्टर बीआर अंबेडकर पार्क नई बस्ती में जन सभा आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान बुद्धिस्ट सोसाइटी के जिलाध्यक्ष व शहबाजनगर के प्रधान महेश चंद्र गौतम, सोसाइटी के ट्रस्टी चेयरमैन चंद्रबोधि पाटिल, अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शंकर राव ढेंगरे, इंजीनियर एमपी मित्रा, विशिष्ट अतिथि के तौर पर कानपुर के डिप्टी सीएमओ डॉ. ओपी गौतम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, रामेश्वर दयाल, सियाराम दिनकर, बहादुर लाल आजाद आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन...