रांची, अप्रैल 13 -- पिपरवार, संवाददाता। कोल इंडिया एससी-एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन सिस्टा के बैनरतले रविवार को आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इसकी शुरुआत पिपरवार क्षेत्र के आंबेडकर चौक से की गई। इस शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे सिस्टा के पिपरवार क्षेत्रीय सचिव कामेश्वर राम ने कहा आंबेडकर जयंती के पूर्व शोभायात्रा निकाले जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने हक अधिकार के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के सपनों को पूरा करना हम सभी का कर्तव्य है। इस शोभायात्रा को पिपरवार क्षेत्र के बचरा बाजारटांड, माइनस कॉलोनी, 64 कॉलोनी, बचरा चार नंबर चौक, बसंत विहार कॉलोनी समेत अन्य स्थानों पर घुमाया गया। इस शोभायात्रा के दौरान सिस्टा के सभी सदस्य बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर पर आधारित गीतों ...