गिरडीह, अप्रैल 12 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बदडीहा घोड़थम्बा में अम्बेदकर विचार मंच द्वारा 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की 134 वीं जयंती सह प्रतिमा उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है। जिसकी जानकारी देते हुए अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष कामेश्वर हरिजन ने बताया कि आधुनिक भारत के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल को मनाई जाती है। 1891 में मध्य प्रदेश के महू में जन्मे डॉ. अंबेडकर एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता थे। अंबेडकर जयंती सिर्फ़ उनके जीवन की याद नहीं है, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के लिए उनके अथक संघर्ष को याद करते हुए 14 अप्रैल को उनके पद चिन्हों पर चलने तथा समाज सुधार और देश प्रेम के प...