मोतिहारी, फरवरी 1 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। शहर के चांदमारी मोहल्ला स्थित अम्बेडकर छात्रावास से पुराना सरिया (छड़) चोरी मामले में छात्रावास के सुरक्षा प्रहरी ने दस छात्रों पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। छात्रावास के गार्ड आंबेडकर कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि वे तथा उपेन्द्र कुमार छात्रावास में सुरक्षा प्रहरी के पद पर कार्यरत हैं। छात्रावास के पुरानी विल्डिंग को तोड़ कर नए भवन का निर्माण किया जा रहा है। पुरानी बिल्डिंग से निकले करीब दो ट्रेक्टर सरिया को छात्रों ने कबाड़ में ले जाकर बेच दिया। इससे करीब 40 हजार रुपये राजस्व की क्षति हुई है। नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जिला कल्याण पदाधिकारी दिवेश दिवाकर ने बताया कि छात्रों की बार बार अपराधिक हरकत को लेकर पढ़ने वाले छा...