वाराणसी, अक्टूबर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए ट्रैफिक विभाग की ओर से शुक्रवार से एक और नई व्यवस्था शुरू की गई है। इसके तहत आशियाना तिराहा से वरुणा पुल होते हुए अंबेडकर चौराहा से सीधा गोलघर जाने पर रोक लगा दी गई है। अब अंबेडकर चौराहे से वाहनों को जेपी मेहता तिराहा की तरह मोड़ा जा रहा है। वाहन जेपी मेहता तिराहा होते हुए कचहरी के रास्ते सर्किट हाउस से गोलघर की तरफ जा सकेंगे। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनुराग त्यागी के अनुसार इससे आंबेडकर चौराहा पर ट्रैफिक स्मूद है। उधर सेंट्रल जेल चौराहा पर भी डायवर्जन लागू है। फुलवरिया से आने वाले वाहन चौराहे से दाएं मुड़कर सनबीम वरुणा की ओर नहीं जा सकेंगे। इनको सेंट्रल जेल के गेट के सामने से यू टर्न लेकर आना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...