कौशाम्बी, जून 17 -- सिराथू ब्लॉक के मानपुर गौरा स्थित आंबेडकर चबूतरे को अराजकतत्वों ने ध्वस्त कर दिया। जानकारी होने पर मंगलवार को भीम आर्मी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार की अगुवाई में डीएम मधुसूदन हुल्गी से मिलकर मामले की शिकायत की। डीएम को दिये गए शिकायती पत्र में बताया गया कि ग्राम प्रधान व सदस्यगणों की सहमति से आंबेडकर चबूतरे का निर्माण पिछले दिनों कराया गया था। गांव के कुछ अराजकतत्वों ने उसे ध्वस्त कर दिया। घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी के लोगों में आक्रोश है। लोगों ने उक्त भूमि को आंबेडकर चबूतरे के रूप में दर्ज कराने की मांग डीएम मधुसूदन हुल्गी से किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष के अलावा मुनीम जाटव, कुलदीप जाटव, पंकज, राजेश, लालमन, दीपक समेत दर्जनभर कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...