देहरादून, अप्रैल 14 -- फोटो देहरादून। संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने घंटाघर स्थित डॉ. आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रीतम सिंह ने कहा कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग के हितों को सर्वोपरि रखकर संविधान का निर्माण किया। अपने जीवन पर्यन्त समाज के दबे-कुचले, शोषित तथा पिछड़े वर्ग के हितों के लिए कार्य किया। प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आंबेडकर ने देश को जो संविधान दिया है उस संविधान का सम्मान करना व उस संविधान के अनुरूप एक सच्चे नागरिक की तरह आचरण करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। इस दौरान पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा,...