पटना, जून 19 -- बाबा साहेब भीम आंबेडकर के 'अपमान' मामले पर राजद चीफ लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है। अब इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने बिहार सरकार को नोटिस भेजकर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में बिहार अनुसूचित जाति आयोग ने लालू यादव को नोटिस भेजकर 15 दिनों में जवाब देने को कहा है। साथ ही स्पष्टीकरण नहीं देने पर एफआईआर दर्ज करने की बात भी कही गई है। और अब एनसीएसी ने बिहार सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने राजद प्रमुख लालू यादव को नोटिस जारी किया था, जिसमें लिखा है कि लगातार सोशल मीडिया में आपके जन्मदिन का एक वीडियो देखा जा रहा है, जिसमें आप और आपके एक कार्यकर्ता द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो का अपमान...