बलिया, अप्रैल 30 -- बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की आधी तस्वीर के साथ अखिलेश की आधी तस्वीर वाले पोस्टर पर घिरी समाजवादी पार्टी बैकफुट पर आ गई है। एसटी आयोग ने पोस्टर जारी करने वालों पर केस का भी आदेश कर दिया है। इस आदेश के बाद भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पोस्टर का ठीकरा इसे जारी करने वाले नेताओं पर फोड़ दिया है। इसे गलती भी मान ली है। अखिलेश यादव ने कहा कि पोस्टर लगाने वाले लालचंद गौतम से गलती हुई है। उनको हम समझाएंगे कि भविष्य में किसी भी नेता के साथ या किसी भी महापुरुष के साथ इस तरह की तस्वीर नहीं बनाएं। इसके साथ ही अखिलेश ने संसद में आंबेडकर को लेकर दिए गए अमित शाह के बयान की याद भी भाजपा को दिला दी। अखिलेश ने पूछ लिया कि हम तो अपने नेता को समझा देंगे। लेकिन क्या भाजपा के लोग अपने नेता को समझाएंगे? अखिलेश यादव बुधवार को बलिया में थे। जिस...