मुरादाबाद, जनवरी 27 -- मुरादाबाद। बाबा साहब डाक्टर भीमराव आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सपा प्रदेश की हर विधानसभा में पीडीए (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) चौपाल का आयोजन एक माह तक करेगी। इसकी शुरुआत सोमवार को देहात विधानसभा के ठीकरी गांव से की गई। जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को पीडीए चौपाल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य बाबा साहब आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और संविधान को बचाना है। इस दौरान फिरासत हुसैन गामा, जयपाल सैनी, हाजी अताउरहमान, वेदप्रकाश सैनी, नबी हसन, भूरा पहलवान, रहीस प्रधान, अकरम प्रधान, अंकुश पाल, महेंद्र सिंह वाल्मीकि, नवासे अली, प्रवीण सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...