अमरोहा, अप्रैल 15 -- संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति के संयोजन मे जयंती कार्यक्रम महोत्सव के रूप में मनाया गया। वक्ताओं ने विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए। सोमवार रात आंबेडकर पार्क परिसर में आयोजन के दौरान तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि डा.आंबेडकर के मूल सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। आरोप लगाया कि संविधान में प्रदत्त अधिकारों का कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। कहा कि बाबा साहब के सिद्धांत के अनुसार संवैधानिक अधिकारों की रक्षा का दायित्व हम सबका है। इसका संरक्षण करने की जिम्मेदारी सभी देशवासियों पर है। प्रोफेसर ओमकार सिंह व डा.टीपी सिंह ने भी डा.आंबेडकर को लेकर अपने विचार रखे। समिति द्वारा संविधान की प्रति व भीम पट्टिका देकर अतिथियों को...