मधुबनी, दिसम्बर 6 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर भवन के समीप आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर एससी व एसटी सहित कई संगठनों के लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर के विचारों पर चर्चा की। शहर से गांव तक डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। अखिल भारतीय डाक विभाग अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण एसोसिएशन मधुबनी द्वारा प्रधान डाकघर मधुबनी में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 69 वीं महापरिनिर्वाण दिवस, पुण्यतिथि के अवसर पर सभी कर्मचारियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव के बताये रास्ते पर चल कर ही देश व समाज का विकास होगा। मजबूत लोकतंत्र उन्हीं की देन है। महि...