बेगुसराय, अप्रैल 20 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सीपीआई की रजौरा पंचायत शाखा का 2वां सम्मेलन कमली महतो स्मारक भवन में किया गया। अध्यक्षता तालीम सरदार ने की। अंचल प्रभारी सह राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि डॉक्टर आंबेडकर के मूर्ति के आगे वो लोग भी सर झुकाने का नाटक करते हैं जिनका उनसे शुरू से ही 36 का आंकड़ा रहा है। डॉक्टर अंबेडकर के संविधान को दिल्ली की सड़कों पर जलाने वाले, उस दौर में तीन रंग के ध्वज को राष्ट्रीय ध्वज मानने से इनकार करने वाले, लोकसभा में अपमानित करने वाले, मनुस्मृति को अघोषित रूप से संविधान का दर्जा देने वाले का अंबेडकर प्रेम एक छलावा है। ऐसे ही लोगों के छुआछूत से तंग आकर आंबेडकर को अपने लाखों समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म स्वीकार करना पड़ा था। आज वही लोग डॉक्टर आंबेडकर के मूर्ति के ऊपर भगवाध्वज लगा रहे हैं। स...