संभल, मई 2 -- मालगोदाम रोड स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद फव्वारा चौक पर समाजवादी पार्टी द्वारा जारी एक विवादास्पद पोस्टर के विरोध में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का पुतला दहन किया गया। विवाद की जड़ में समाजवादी पार्टी द्वारा जारी एक पोस्टर है, जिसमें बाबा साहेब आंबेडकर के चित्र को आंशिक रूप से हटाकर अखिलेश यादव का चित्र जोड़ा गया, जिसे बीजेपी ने बाबा साहेब का अपमान करार दिया है। इस मुद्दे पर पूरे प्रदेश में विरोध तेज़ हो गया है। बीजेपी जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अखिलेश यादव को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दलित समाज की भावना को आहत करन...