रामपुर, मई 12 -- शाहबाद क्षेत्र के भुड़ासी गांव में दूसरे वर्ग के लोगों ने आंबेडकर और जाटव समाज के गाने बजाने पर दलितों की बारात पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले पथराव किया फिर असलहे लेकर बारातियों को दौड़ाया, इसके बाद पंडाल में पहुंचकर खाना फेंका। गुस्साए लोगों ने सुबह कोतवाली घेरकर हंगामा किया। पुलिस ने प्रकरण में ग्राम प्रधान समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया है। भुड़ासी गांव के जाटव समाज के लोगों के मुताबिक उनके गांव में उनकी बिरादरी के कुछ ही परिवार हैं। चारों तरफ लोधे राजपूत रहते हैं। आरोप है कि वे आए दिन उन पर जुल्म करते रहते हैं। अब उनके निशाने पर दलितों की बारात आ गई है। सप्ताहभर में तीन बारातों में उन्होंने हमला किया है। बताया कि शनिवार रात कोतवाली क्षेत्र के गांव भुड़ासी में जाटव समाज के धर्मवीर की बेटी खु...