संवाददाता, मई 12 -- यूपी के रामपुर में आंबेडकर और जाटव समाज के गाने बजाने पर बारात में हुए हमले के मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने हलका दारोगा मचल सिंह और अमरपाल को लाइन हाजिर कर दिया है। इस वारदात में उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। इस बाबत सोमवार शाम एसपी शाहबाद कोतवाली पहुंचे और पूरे घटना के बारे में पूछताछ की। वहीं प्रधान समेत 8 आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। शनिवार रात भुड़ासी गांव में दलित समाज के धर्मवीर की बेटी खुशबू की बारात आई थी। आरोप है कि बारात चढ़त के दौरान आंबेडकर और जाटव समाज के गाने बज रहे थे। इस पर आपत्ति जताते हुए लोधी बिरादरी के लोगों ने बारात पर हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने पथराव किया, फिर असलहे लेकर बारातियों को दौड़ दिया। इसके बाद पंडाल म...